बागेश्वर। गोमती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। इस खबर से युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को नदीं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय कवींद्र सिंह भंडारी के रुप में हुई है जो गुरुवार दोपहर गोमती नदी में नहाने के लिए गया था। तभी अचानक पैर फिसले से अनियंत्रित होकर नदी के गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया। युवक के डूबने की जानकारी गोमती पुल में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत नदी में छलांग गई लेकिन युवक की तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को नदी से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस खबर से युवक के परिवार में कोहराम मच गया।