Big News : खबर उत्तराखंड की खबर का DIG ने लिया संज्ञान, हरिद्वार SSP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर उत्तराखंड की खबर का DIG ने लिया संज्ञान, हरिद्वार SSP से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dig niru garg

dig niru garg

हरिद्वार : गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरु गर्ग ने खबर उत्तराखंड की खबर का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी की 4 फरवरी को हरिद्वार जिले के लक्सर/लण्ढ़ौरा क्षेत्रार्न्तगत महिला का शव बरामद हुआ था लेकिन पुलिस इस बात में उलझी रही कि ये एरिया किसके क्षेत्र में आता है। पुलिस ने कार्यवाही करने में देरी की वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो इस बात को लेकर उलझी थी कि ये एरिया कौनसी थाना पुलिस के क्षेत्र में आता है। वहीं खबर उत्तराखंड ने इस खबर को प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान डीआईजी नीरु गर्ग ने लिया। खबर उत्तराखंड को फोन कर जानकारी ली गई और उसके बाद एक्शन लिया गया।

उत्तराखंड : थाना क्षेत्र के चक्कर में उलझी दो थानों की पुलिस, घंटों पड़ा रहा महिला का शव

आपको बता दें कि महिला के शव के सम्बन्ध में सीमा विवाद के चलते देरी से कार्यवाही करने सम्बन्धी घटना पर संज्ञान लेते हुए डीआईजी नीरु गर्ग ने हरिद्वार एसएसपी अबुदई सेंथिल को इस मामले में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए 03 दिवस में रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीआईजी नीरु गर्ग ने समस्त जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होने और साथ ही ऐसे मामलों में जब पीड़ित/फ़रियादी पुलिस के पास जाता है सीमा विवाद में न पड़कर उच्च कोटि की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।

Share This Article