उधम सिंह नगर :किच्छा के ग्राम सोनेरा में सरकारी गूल व पेड़ों को लेकर विवाद चला आ रहा था। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग व चकबंदी की संयुक्त टीम के साथ पैमाईश के दौरान भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने तहसीलदार के सरकारी वाहन का दरवाजा खोल तहसीलदार को बाहर निकालकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ट्रांसफर कराने की धमकी दी। तहसीलदार व राजस्व कार्मिकों के साथ किये गये अशोभनीय व्यवहार पर राजस्व परिवार ने आक्रोश दर्ज कराते हुए सांकेतिक धरना देते हुए उक्त भाजपा नेता के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तीन दिवस के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त राजस्व कार्मिक कार्य बहिष्कार हेतु बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, धर्मानन्द छिमवाल, मुकेश कुमार रावत, अशोक कुमार, भगीरथ लाल, राजकुमार, कुशाल सिंह, दलजीत सिंह, दीपक कुमार,मीनाक्षी गोस्वामी, अमरजीत कौर, तनुजा बोरा, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, तेजपाल हिमांशु सिंह, तिलोक सिंह बिष्ट, जय सिंह दुर्गा सिंह राणा, कैलाश सिंह नेगी, पुरन चंद भट्ट,,दीवान सिंह जीना, चेतना दोसना, प्रेम मोहन, वेद पाल राठौर, राजकुमार सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।
उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि उक्त मामले का उनको कल देर शाम को पता चला है। उक्त मामले में अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने को स्वतंत्र है, जांच के उपरान्त उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा।