हल्द्वानी: भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से जहां शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है। वहीं, पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का सिलसिला भी जारी है, जिसके चलते नैनीताल जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से फिर बंद हो गया है। इस मार्ग को बार-बार खोला जा रहा है, लेकिन भूस्खलन के कारण फिर बंद हो जा रहा है। बीरभट्टी के पास लगातार मलबा गिर रहा है। मार्ग पर सफर खतरे से खाली नहीं है। नैनीताल जिले में अगले 2 दिन भारी बारिश और भूस्खलन के लिहाज़ से अलर्ट जारी।