ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप ‘ज़ोमैटो’ अक्सर ही अपने सोशल मीडिया मैसेजेज के लिए चर्चाओं में रहता है। अब एक बार फिर से जोमैटो अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चाओं में आ गया है।
दरअसल जोमैटो ने ट्वीट किया, जिसमें जोमैटो ने लिखा, “अंकिता प्लीज आप अपने एक्स- बॉयफ्रेंड कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से खाना भेजना बंद करें. यह तीसरी बार है जब उन्होंने खाना के ऑर्डर का पेमेंट देने से मना किया है.”
जोमैटो के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे वायरल कर दिया। यूजर्स इसे लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।
दिलचस्प ये भी है कि कई लोग इसे जोमैटो का पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहें हैं। कई लोगों का मानना है कि अंकिता है ही नहीं।