भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक की खबरों (Yuzvendra Chahal Divorce) की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया।
साथ ही चहल ने अपनी पत्नी धनश्री के साथ तस्वीरें भी डिलीट कर दी। जिसके बाद उनके तलाक की खबरें चर्चा में आई। इसी बीच अब इन अफवाहों को विराम लगाते हुए चहल(Yuzvendra Chahal on Divorce Rumors) ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी डाली है। जिसमें उन्होंने एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर किया है।
चहल ने तलाक की अफवाहों के बीच पोस्ट किया शेयर (Yuzvendra Chahal on Divorce Rumors)
इंस्टाग्राम स्टोरी पर युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं अपने सभी फैंस का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और सपोर्ट दिया। आप सभी के बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई शानदार ओवर्स बाकी हैं.”
सही भी हो सकती है और गलत भी…
आगे उन्होंने लिखा, “मैं एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। हाल की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी निजी जिंदगी के बारे में जो बातें हो रही हैं, चाहे वे सही हों या गलत, उनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि हमेशा सबकी भलाई की कामना करें, कड़ी मेहनत करें और शॉर्टकट से बचें. मैं इन मूल्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करता हूं।”
मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल हुए स्पॉट
बता दें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई के एक होटल के बाहर स्पॉट किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जाने लगे कि कहीं ये युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच रिश्ते में दरार की वजह ये मिस्ट्री गर्ल तो नहीं है।