Bigg Boss 17: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। शो का 17 वां सीजन जल्द ही टीवी पर स्ट्रीम होगा। दर्शक भी बिग बॉस के नए सीजन के लिए काफी उत्सुक है।
हाल ही में शो के मेकर्स ने प्रोमो जारी किया था। जिसमें सलमान काफी अलग लुक में दिखाई दे रहे थे। ऐसे में अब बिग बॉस के इस नए सीजन में कंटेस्टेंट को लेकर एक खबर आ रही है। बिग बॉस 17 में जाने माने सोशल मीडिया स्टार की एंट्री हो सकती है।
इस यूट्यूबर की हो सकती है एंट्री
बिग बॉस 17 के लिए कहा जा रहा है की इस बार भी यूट्यूबर्स शो का हिस्सा बनेंगे। बिग बॉस के ओटीटी सीजन में यूट्यूबर्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी थी। ऐसे में इस बार भी शो में यूट्यूबर्स आएंगे।
खबरों की माने तो यूट्युबर अरमान मालिक शो का हिस्सा बन सकते है। शो के मेकर्स अरमान से बातचीत कर रहे है। सब कुछ ठीक हुआ तो अरमान मालिक भाईजान के शो में दिखाई देंगे। हलाकि न ही अरमान मालिक और मेकर्स ने इस बात की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की है।
अरमान दो बीवियों की वजह से हैं पॉपुलर
अरमान मालिक एक यूट्युबर है। यूट्यूब पर उनके मिलियंस में फोल्लोवेर्स है। अरमान की दो वाइफ है। पायल मलिक और कृतिका मलिक के कारण अक्सर वो चर्चा का विषय रहते है।
हाल ही में अरमान की पत्नी पायल मलिक के जुड़वाँ बच्चे हुए थे। तो वहीं दूसरी बीवी कृतिका ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। यूट्युबर अपने चैनल पर अपनी डेली लाइफ के व्लॉगस बनाकर सुर्खियां बटोरते हैं