देहरादून: राजधानी देहरादून में बड़ी घटना सामने आया है। यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्राधारा रोड का बताया जा रहा है। युवक ने पहले लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर गोली मार दी, जिससे लड़की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक फरार है। छात्रा हरिद्वार की बताई जा रही है, जिसका नाम वंशिका बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फरार छात्र शामली का बताया जा रहा है और उसका नाम अभिषेक है।
बताया जा रहा है कि लड़के ने पहले लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर गोली मार दी। गोली मारने के बाद ण्फरार हो गया। पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी अमरजीत ने बताया कि यह मामला सिद्धार्थ पैरामेडिकल कॉलेज का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।