राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव में इस समय केवल थप्पड़ की गूंज सुनाई दे रही है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के गाल पर थप्पड़ मारा है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया?
कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं नरेश मीणा
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे नरेश मीणा कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट भी मांग रहे थे। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट के करीबी नरेश मीणा ने निर्दलीय ही मैदान में दम भरा है।
हाल ही में कांग्रेस ने लगाया था आरोप
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उपचुनाव में टिकट देने का वादा भी किया था। लेकिन टिकट बंटवारे के समय उन्हें नजरअंदाज किया गया। इसके बाद जब नरेश मीणा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया तो कांग्रेस पार्टी ने उनके ऊपर नाम वापसी के लिए काफी दबाव बनाया। हालांकि वह भी अपनी जिद पर अड़े रहे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में उनके ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है।
क्यों मारा थप्पड़?
वहीं राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में एसडीएम अमित चौधरी एक पोलिंग बूथ पर निरिक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा भी वहा पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मालपुरा के बूथ में जाने को लेकर एसडीएम और नरेश मीणा में बहस हो गई. देखते ही देखते नरेश मीणा इतने आवेश में आ गए कि उन्होंने एसडीएम को करारा थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस वालो ने उन्हें अलग तो कर दिया लेकिन कई बार वह पुलिस को धक्का देकर एसडीएम की ओर बढ़ते नजर आए। इस घटना के बाद न ही एसडीएम और न ही निर्दलीय उम्मीदवार किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है।