खटीमा में बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत के बाद अब बुधवार को नानकमत्ता में बिजली की चपेट में आने से एक और युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
मृतक की पहचान सचिन राणा (36) पुत्र नरेश राणा के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सचिन बारिश में भीगते हुए घर से करीब एक किमी दूर खेत में मेड़ बांधने के लिए गया था था। थोड़ी देर बाद उसके चाचा विनेश भी खेत पर आ गए। मेड़ बांधने के बाद चाचा भतीजा करीब आठ बजे घर लौटने की तैयारी में थे।
मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
इस दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली सचिन पर गिर गई और सचिन उसकी चपेट में आ गया। इस दौरान सचिन के चाचा विनेश पर भी जोरदार झटका लगा। विनेश सचिन को लेकर सड़क तक पहुंचाया और ग्रामीणों की मदद से सचिन को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।