चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती डुंगराबोरा क्षेत्र के दो युवा प्रथम नवरात्र पर बाबा केदारनाथ की कठिन पैदल यात्रा पर निकले हैं। जिनका लोहाघाट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर से केदारनाथ को पैदल रवाना हुए युवा तीर्थयात्री
डुंगराबोरा क्षेत्र के युवा दीपक सिंह व ध्रुव बोहरा ने बताया यात्रा को उन्होंने आज सुबह क्षेत्र के प्रसिद्ध गढ़मुक्तेश्वर धाम से शुरू किया। युवाओं ने बताया वो भोलेनाथ के भक्त हैं और उन्हीं की प्रेरणा से इस कठिन यात्रा को कर रहे हैं। भोलेनाथ के आशीर्वाद से उनकी ये यात्रा जरूर सफल होगी।
लोहाघाट में युवाओं का हुआ जोरदार स्वागत
लोहाघाट पहुंचने पर क्षेत्र के समाज सेवी प्रहलाद सिंह मेहता, बादल पुनेठा, विपिन गोरखा, सूरज सार्की आदि ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही इस कठिन यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए सहयोग किया। उन्होंने कहा दोनों युवा क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है लोहाघाट से दोनों युवा भोले के जयकारे लगाते हुए आगे को रवाना हुए।
एक हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे युवा
युवाओं ने बताया कि आज वो घाट तक यात्रा करेंगे। युवाओं ने आज लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। बता दें कि लोहाघाट क्षेत्र से केदारनाथ की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है। युवा केदारनाथ धाम तक जाने और आने में लगभग एक हजार किलोमीटर की कठिन यात्रा करेंगे। यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।