हल्द्वानी में लावारिस सांड के कारण एक और जान चली गई। यहां एक लावारिस सांड के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सांड की एक बाइक से टक्कर हो गई और इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहरमा मच गया है।
बाइक से टकराया लावारिस सांड
हल्द्वानी में आवारा सांड आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। शुक्रवार को एक लावारिस सांड के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल (31) पुत्र चंदन सिंह की अपनी ड्यूटी खत्म कर घर को लौट रहे थे। इसी दौरान बेलबाबा के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक सांड आ गया और दोनों की टक्कर हो गई।
बाइक रगड़ते हुए सड़क पर गिरी
बाइक और सांड की टक्कर से बाइक सड़क पर रगड़ गई और युवक दूर गिर गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाइक के गिरते वक्त होश में था लेकिन गंभीर रूप से घायल था। उसके हाथ-पैर के साथ ही शरीर के कई अंगों पर चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था। उसने खुद अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी।
घर के इकलौते चिराग की मौत से मचा कोहराम
आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोग कुंदन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुंदन अपने घर का इकलौता बेटा था। इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजनों में कोहराम है। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।