उत्तराखंड के हल्द्वानी से दबंगों की दबंगई सामने आई है, जहां टीपी नगर क्षेत्र में मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा गया की वो अधमरा हो गया. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है की किस दर्जनों युवक बीच सड़क में एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.
https://twitter.com/KUttarakhand/status/1827608733624758427
लाठी डंडों से पीटकर युवक को किया अधमरा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी पीड़ित के पिता इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, दरअसल घटना छह अगस्त की है. घटना के बाद से अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं.
न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित के पिता
पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है. जिसके चलते अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है. वहीं इस मामले में सीओ नितिन लोहनी ने सफाई देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.