highlightNainital

दुबई से हल्द्वानी पहुंचे युवक-युवती, सब बेखबर, खुद ही पैदल चलकर पहुंचे अस्पताल

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: दुबई से शनिवार को देर रात हल्द्वानी पहुंचे युवक और युवती के आने से हड़कंप मच गया। दुबई से दिल्ली और उसके बाद हल्द्वानी के वनभूलपुरा के अलीशा होटल में सभी रुके रहे। उनके आने की किसीको भनक तक नहीं लगी। होटल से भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

जनता कर्फ्यू के दौरान खुद ये लोग अपनी जांच कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस और मीडिया को लगी, तो उनसे बात करने के दौरान पता चला कि दोनों दुबई से लौटे हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें जांच के लिए अस्पताल जाने को कहा, लेकिन अस्पताल जाने के लिए उनके लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

Back to top button