भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक तरफ जहां महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं दूसरी तरफ 19 साल पहले उनकी बेटे की आत्महत्या के बाद मिले सुसाइड नोट ने उन्हें घेर लिया है। दरसअल, उनके बेटे शक्ति सिंह ने 19 साल पहले आत्महत्या के लिए अपने पिता बृजभूषण को दोषी ठहराया था।
बृजभूषण के बेटे ने पिता को ठहराया था दोषी
जानकारी के अनुसार आज से 19 साल पहले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे शक्ति सिंह ने 17 जून, 2004 की सुबह गोंडा जिले के नवाबगंज इलाके में अपने पिता के पैतृक घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपनी पिता की लाइसेंसी पिस्तौल का प्रयोग किया था। वह लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। उसने एक सुसाइड नोट में अपने पिता को इस कृत्य के लिए दोषी ठहराया था।
सुसाइड नोट में लिखा आप अच्छे पिता नहीं
बृजभूषण शरण सिंह के बेटे शक्ति सिंह ने आत्महत्या करकने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि ‘आप अच्छे पिता सबित नहीं हो सके। आपने हम भाई-बहनों की सुख सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा, आपने हमेशा अपने बारे में ही सोचा और हमारी कोई चिंता नहीं की। अब तो बहन भी बड़ी हो रही है, लेकिन हम लोगों को अपना भविष्य अंधकार में ही दिख रहा है। इस लिए अब जीने का कोई औचित्य नहीं है।’
सांसद के अभी है दो बेटे
बता दें कि सांसद बृजभूषण के अन्य दो बेटे प्रतीक भूषण सिंह और करण भूषण सिंह हैं। प्रतीक गोंडा सदर सीट से लगातार दो बार के विधायक हैं। करण 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे।
पहलवानों ने लगाए बृजभूषण पर गंभीर आरोप
देश के शीर्ष पहलवानों, जिनमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक प्रमुख है, उन्होंने डब्ल्यूएफआई चीफ के खिलाफ मोर्चा खोला है और उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 प्राथमिकियां भी दर्ज की हैं, जिसमें एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत है। मामले की जांच चल रही है और पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।