ऋषिकेश : ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को आज हर कोई सलाम कर रहा है. जी हां ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. कर्मचारियों ने खुद पीपीई किट पहनकर बुजुर्ग को गोद में उठाया और अस्पताल ले गए। कोरोना के खौफ में जहां परिजन अपनों का शव लेने नहीं आ रहे हैं वहीं इस बीच पुलिस ने बडी़ मिसाल कायम की है।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉलर द्वारा तीसरी बार सहायता मांगने पर ऋषिकेश के चीता पुलिस कर्मचारियों ने व्यवस्था न होने पर स्वयं पी.पी.ई. किट पहनकर करोना पीड़ित को कराया गया एम्स में भर्ती कराया। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल कोविड-19 संक्रमण के दौरान आम जनमानस की सहायता के लिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया जो रंग लाला और क ईयों की जिंदगी बचाता दिख रहा है।
बता दें कि उक्त हेल्पलाइन नंबर पर 28 अप्रैल को उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर एक कॉल प्राप्त हुई। जिसमें काँलर द्वारा परिवार के तीन सदस्यों जिनमें वह स्वंय, उनकी पत्नी (वरिष्ठ नागरिक) एंव एक बेटी है, सभी गम्भीर रुप से बीमार है। घर पर कोविड-19 टेस्ट करवाने की आवश्यकता है। दिनांक 28.04.2021 को काँलर की मदद करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से सम्पर्क कर काँलर के तीनो परिवारजन का घर पर कोविड टेस्ट करवाया गया जिसमें उक्त तीनो कोरोना पॉजिटिव पाये गये।*
29 अप्रैल को दोबारा काँलर द्वारा काँल कर बताया गया की उनकी बेटी को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसलिए आक्सीजन सिलेण्डर एंव आक्सीजन देने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति की आवश्यकता है।जिसपर पुनः प्रभारी निरीक्षक रितेश साह कोतवाली ऋषिकेश के हेल्पलाइन में नियुक्त पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेण्डर एंव प्रशिक्षित कर्मी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर हेल्पलाइन की टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत समस्त आक्सीजन सप्लायर के साथ वार्ता कर एक प्राइवेट ऑक्सीजन एजेंसी के कर्मचारी को लेकर तत्काल उपरोक्त कॉलर के आवास पर जाकर ऑक्सीजन लगवाई गई। जिससे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीज को राहत प्राप्त हुई है।*
30 अप्रैल 2021 को पुनः उपरोक्त कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि अब ऑक्सीजन से भी राहत नहीं मिल रही है, तबीयत अधिक बिगड़ गई है एवं करोना पॉजिटिव होने के कारण आस-पड़ोस से कोई मदद नहीं कर पा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह ने हेल्पलाइन में नियुक्त कर्मचारी गणों एवं चीता मोबाइल पर नियुक्त कर्मचारियों को बुजुर्ग व उनके परिवार की तुरंत सहायता के लिए कोविड-19 से सुरक्षा के मानकों को पूरा करते हुए पीपीई कित पहनकर बुजुर्ग की सहायता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिसपर चीता पुलिस पर नियुक्त कर्मचारी गण तत्काल बुजुर्ग के निवास पर पहुंचे। जहां आस- पड़ोस के बहुत लोग मौजूद थे। मगर कोविड-19 के डर से कोई भी सहायता करने हेतु उनके घर नहीं जा रहा था। एंबुलेंस में स्ट्रेचर की सुविधा न होने पर चीता पुलिस में नियुक्त कर्मचारियों ने अपनी परवाह ना करते हुए कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत पी.पी.ई. किट पहनकर कोविड-19 से ग्रसित बुजुर्ग को आवास के प्रथम तल से गोद में उठा कर एंबुलेंस तक लाया गया एवं एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तत्काल उनको चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हुई वर्तमान समय में उनका स्वास्थ्य सही है।
ऋषिकेश पुलिस एवं चीता पुलिस मे नियुक्त कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए तुरंत कार्यवाही की और बुजुर्ग को समय से चिकित्सीय सुविधा मिलने पर उनके प्राणों की रक्षा हुई है। जिसपर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा चीता पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए ऋषिकेश पुलिस को धन्यवाद अदा किया।
नाम चीता पुलिस कर्मचारी
1- कांस्टेबल योगेंद्र कुमार
2- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी