टीवी जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद तमाम दर्शकों का दिल टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस केस में पुलिस ने उनकी मां और छोटी बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार वैशाली ठक्कर पिछले 1 साल से इंदौर में रह रही थीं। एक्ट्रेस के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंचीं और एक्ट्रेस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस को वैशाली के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी के मुताबिक, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ससुराल सिमर का 2 में अंजलि भारद्वाज का रोल प्ले करने पर इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी में नजर आई थीं।