Big News : Kedarnath : शाम पांच बजे से सूर्योदय तक केदारनाथ में यात्रा पर लगी रोक, तेज बारिश में भी नहीं होगी यात्रा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath : शाम पांच बजे से सूर्योदय तक केदारनाथ में यात्रा पर लगी रोक, तेज बारिश में भी नहीं होगी यात्रा

Yogita Bisht
3 Min Read
char dham yatra
Kedarnath

उत्तराखंड में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इसका असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। बीते दिनों केदारनाथ में हुए हादसे के बाद से प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम पांच बजे से अगले दिन सूर्योदय तक यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही तेज बारिश होने पर भी यात्रा नहीं होगी।

शाम पांच बजे से सूर्योदय तक केदारनाथ में यात्रा पर लगी रोक

रविवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने यात्रियों क सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम पांच बजे से सूर्योदय तक यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही तेज बारिश में भी यात्रा संचालित नहीं की जाएगी।

संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए जवान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग पर खास इंतजाम किए गए हैं। पैदल मार्ग पर संवेदनशील स्थानों पर जवानों की तैनाती की गई है। सोमवार को दोपहर दो बजे तक केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से 2147 श्रद्धालुओं ने प्रस्थान किया। इसके साथ ही यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आएं।

सतर्कता के साथ यात्रा करें श्रद्धालु

उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा के रूट पर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर पत्थर गिर रहे हैं। इसके साथ ही मलबा भी आ रहा है। जिस कारण जानमाल का खतरा बना हुआ है।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा, गौरीकुंड व लिनचोली के साथ ही कई स्थानों पर भी स्थिति काफी संवेदनशील बनीहुई है। जिस कारण शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अगर दिन में भी तेज बारिश होती है तो यात्रा का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।