UttarkashiBig News

Yamunotri landslide news : मलबे में दबने से पिता-पुत्री की मौत, लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

Yamunotri landslide news : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सोमवार शाम को हुए हादसे में मलबे में दबने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है. जबकि लापता श्रद्धालुओं की तलाश में रेस्क्यू टीम ऑपरेशन चलाए हुए हैं. बता दें यमुनोत्री मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद से ही यमुनोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो गई है.

मलबे में दबने से पिता-पुत्री की मौत

बता दें बीते 23 जून को शाम 4 बजे यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव मन्दिर के पास नौ कैंची क्षेत्र पर लैंडस्लाइड हो गया था. इस दौरान 5-6 श्रद्धालु मलबे में दब गए थे. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे श्रद्धालुओं की तलाश शुरू की. सोमवार शाम तक रेस्क्यू टीम ने पिता-पुत्री का शव बरामद किया.

लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

मृतकों की पहचान हरिशंकर (47) पुत्र ओमप्रकाश निवासी जौनपुर और ख्याति (9) पुत्री हरिशंकर निवासी जौनपुर के रूप में हुई. जबकि रशिक (60) पुत्र बसराम निवासी मुंबई का रेस्क्यू कर जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया. घायल को हालत को गंभीर देख हायरसेंटर रेफर कर दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन को मंगलवार सुबह एक बार फिर शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें : यमुनोत्री हादसे में एक बच्ची की मौत, दो श्रद्धालुओं का किया रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी

उच्च अधिकारी कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश जेठवा (35) पुत्र कांतिबाई निवासी मुम्बई और भविका शर्मा (11) पुत्री जय शर्मा निवासी नई दिल्ली लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. उत्तरकाशी के डीएम प्रशान्त कुमार आर्या और एसपी सरिता डोबाल मौके पर ही मौजूद हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button