राजधानी दिल्ली में बारिश आफत बनकर बरसी है। बारिश के कारण वहां यमुना नदी का पानी 207.37 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं इस हफ्ते भी लगातार बारिश के आसार बताए गए हैं जिससे दिल्ली में खतरा बढ़ सकता है।
यमुना का जलस्तर 207.37 मीटर हुआ
दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह भी बारिश होगी और 15-16 तारीख के लिए बारिश का यलो अलर्ट है। वहगीं यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह 10 बजे तक नदी का जलस्तर 207.37 मीटर हो गया।
ट्रेनों का रूट बदला
वहीं यमुना का जल स्तर बढ़ने से पुराना लोहे का पुल बंद कर दिया गया है। इसके ऊपरी हिस्से में न तो ट्रेनें गुजर रहीं हैं, न ही निचले हिस्से से वाहन। ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है।
अगले दो घंटे में कई इलाकों में बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन बवाना, सीमापुरी, पश्चिम विहार, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, लाल किला इलाकों में हल्की से मध्य तीव्रता की बारिश के आसार बताए हैं।
यमुना ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
यमुना बाजार व मॉनेस्ट्री समेत तटों के किनारे बसीं कई कालोनियों में पानी भर गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खादर की झुग्गियों से करीब 27 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इनके लिए राहत शिविर लगाए गए हैं।