दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.55 मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले 1978 मे जलस्तर 207.49 पहुंचा था। इस बार दिल्ली में यमुना नदी ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसे में बारिश जारी रही तो दिल्ली वालों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू
वहीं दिल्ली सरकार ने दिल्ली के जिन इलाकों में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है, वहां एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
दिल्ली के सीएम ने बुलाई आपात बैठक
वहीं यमुना के जलस्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में वो जलस्तर बढ़ने पर इसकी रोकथान के लिए जरूरी चर्चा करेंगे। इसी के साथ गीता कॉलोनी, पुराना लोहापुल व वजीराबाद रोड और सिग्नेचर ब्रिज पर भी सिविल डिफेंस वॉलंटियर तैनात किए गए हैं, ताकि वहां पर लोगों की भीड़ जमा न हो। हालांकि अभी रिहायशी क्षेत्र में पानी पहुंचने की संभावना नहीं जताई गई है।
60 लोगों को किया रेस्क्यू
उधर पूर्वी दिल्ली में खेल गांव के पास खादर में जलस्तर बढ़ने से फंसे 60 लोगों का रेस्क्यू करवाया गया है। इसमें महिलाएं व बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं