आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बारी आई। तो उसमें भी भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पहले दिन गेंदबाजों ने रन लुटाए। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 रन बना दिए। भारत की बल्लेबाजी के समय शीश कर्म पूरी तरह से फेल हो गया। टॉप चार बल्लेबाज आए और थोड़े से रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 469 रन
बता दें की दोनों के बीच ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बना डालें। भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए।
जिसके बाद बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाज रन बटोरने में नाकाम रहे। जिस पिच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जहां शतकीय पारी खेली, उसी पिच में भारत के बल्लेबाजों को टिक कर खेलने में भी मुश्किल हुई। अब टीम और फैंस की सारी उम्मीदें क्रीज़ पर टिके अजिंक्य रहाणे से है।
शीश कर्म के बल्लेबाज हुए फेल
मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतरे। ओपनिंग करने भारतीय कप्तान रोहित और शुभमन गिल आए। जहां दोनों ही बल्लेबाज कुछ ओवर के बाद ही वापस लौट गए। इसके बाद अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मैदान में आए। वो दोनों भी कुछ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 19 ओवर तक टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे।
कप्तान रोहित शर्मा हुए फेल
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वो 26 गेंदों में 15 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। इस मैच में ही नहीं रोहित इससे पहले भी फाइनल में कुछ खास रन नहीं बटोर पाए। आईसीसी के पिछले चार फाइनल में जो की 2007, 2013, 2014 और 2017 में हुए थे। उन फाइनल मुकाबले में रोहित के नाम एक भी अर्धशतक नहीं है।
शुभमन, विराट और चेतेश्वर भी नहीं बटोर पाए रन
शुभमन गिल का इस आईपीएल काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। जिसके बाद इस टूर्नामेंट में उनसे काफी उमीदें थी। शुभमन 15 गेंदों में 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद दुनिया के सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली भी टिक कर नहीं खेल पाए। क्रिकेट प्रेमियों को कोहली की दूसरी पारी से काफी उमीदें है। इंग्लैंड की पिच को अगर कोई ढंग से जानता है तो वो है चेतेश्वर पुजारा। पिछले दो महीने से वो इंग्लैंड में है। ऐसे में उनसे काफी उमीदें थी। लेकिन पुजारा भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
रहाणे से है उमीदें
बता दें की भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए है। शीश क्रम फेल होने के बाद क्रीज़ पर अजिंक्य रहाणे अब भी मौजूद है। ऐसे में दर्शकों को और टीम को रहाणे से काफी उमीदें है। रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए है। रहाणे का साथ देने के लिए भारत भी क्रीज़ पर उनके साथ है। अब देखना ये है की तीसरे दिन भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।