Wrestlers Protest: रेलवे की नौकरी पर वापस लौटे पहलवान, सांसद बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन रहेगा जारी

Wrestlers protest: रेलवे की नौकरी पर वापस लौटे पहलवान, सांसद बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन रहेगा जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bajrang punia

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की नौकरी में वापस लौट गए हैं। हालांकि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इंसाफ़ की लड़ाई रहेगी जारी- साक्षी मलिक

वहीं साक्षी मलिक ने wrestlers protest से पीछे हटने की खबर को गलत बताते हुए ट्वीट कर कहा कि ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ।

Wrestlers protest से नहीं हटे पीछे

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का धरना 23 अप्रैल से जारी है। वो लगातार सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं आज साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपनी नौकरी पर वापस जरूर लौटे हैं लेकिन उनकी लड़ाई अभी भी जारी रहेगी।  

Share This Article