दिल्ली से निकले प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार पहुंच गए हैं। कुछ देर में पहलवान जीते हुए मेडल गंगा में बहाएंगे। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी था जिसे लेकर आज उन्होनें पवित्र गंगा में मेडल बहाने का फैसला किया है। भारी संख्या में गंगा किनारे प्रदर्शनकारी पहलवान व अन्य लोग मौजूद हैं।
गंगा आरती के दौरान बहाएंगे मेडल
पहलवानों का कहना है कि गंगा मां जितनी पवित्र है उतनी ही पवित्रता से हमने इन मेडलों को कमाया है। ये मेडल सारे देश के लिए पवित्र है इसलिए इन पवित्र मेडलों की सही जगह पवित्र मां गंगा नदी है। जहां आज शाम गंगा आरती के दौरान मेडल बहाए जाएंगे।
इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अमशन
इंडिया गेट पर धरना देने और आमरण अनशन का ऐलान पहलवानों ने किया है। उन्होनें कहा कि 28 मई को जो व्यवहार पुलिस द्वारा उनके साथ किया गया वो सभी ने देखा। हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे लेकिन हमें बर्बरता के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही हमारे आंदोलन स्थल को भी तहस-नहस कर दिया और अगले दिन हमारे ऊपर ही गंभीर मामलों में FIR दर्ज कर दी गई।
नहीं मिला पहलवानों को न्याय
बता दें कि सांसद बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। लगातार धरना देने के बाद भी उनकी मांगो को अभी तक सरकार ने नहीं सुना है। उनकी मांग है कि सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए लेकिन अभी तक ऐसा न करने के बाद पहलवान काफी निराश है इसलिए उन्होनें अब अपनी मेहनत से कमाएं मेडल को गंगा में विसर्जित करने का ऐलान किया है।