जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। उनकी मांग अभी भी वही है कि जब तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वे जंतर-मंतर पर धरना देते रहेंगे। अगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला तो वे अपने ओलंपिक, एशियाई खेलों के पदक और पुरस्कार सरकार को वापस लौटा देंगे। पहलवानों के समर्थन में देश के कई लोग सामने आ रहे हैं। पहलवानों के लिए उनका साथ देकर देश के कई लोग अब मसाल मार्च निकाल रहे हैं।
- Advertisement -
हिसार में निकाला गया मसाल मार्च
खेल जगत से आदित्य मान ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होनें लिखा की, अपने लिए न्याय मांग रही जंतर मंतर पर बैठी भारत की गौरव हमारी शान ओलंपिक मेडलिस्ट महिला खिलाडियों के समर्थन में आज अपने सैकड़ों साथियों साथ हिसार में मसाल मार्च निकाला।
बजरंग पुनिया ने कहा साथ दें
वहीं अब पहलवान बजरंग पुनिया ने भी ट्वीट कर सर्मथन मांगा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धरने पर बैठे सभी पहलवानों को ऐतिहासिक पदक जीतते हुए दिखाया गया है, इस वीडियो में उन्होनें लिखा कि ‘हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े। आज हम आपके चैंपियंस की सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। कृपया हमारा साथ दें!’
- Advertisement -
जाट समाज ने भी दिया समर्थन
वहीं जाट समाज ने भी ट्वीटर पर बजरंग पुनिया की वीडियो को रिट्वीट कर लिखा कि ‘जिन खिलाडियों ने बढ़ाई तिरंगे की शान आज हुक्मरान कर रहे हैं उन्हीं का अपमान। जिन आँखों में खुशी के आँसू थे आज उन्ही आँखों से निराशा और मायूसी छलक रही है। अगर यह देखकर भी आपका खून नहीं खौले तो यह खून नहीं है पानी है।‘