बीती रात जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ हुई अभद्रता और झड़प में जहां कई समर्थकों को चोटें आई और बवाल मचा । इस दौरान कई महिला पहलवान भावुक दिखी। उन्होनें रोते हुए कहा कि यदि हमें मारना चाहते हो तो मार दो। बता दे कि बारिश के कारण 3 मई को कीचड़ होने से परेशान पहलवानों ने सोने के लिए फोल्डिंग की व्यवस्था की थी जिसे धरना स्थल पर लाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच बवाल देखने को मिला।
- Advertisement -
देश के लिए जीते सभी मेडल लौटाएंगे- विनेश फोगाट
पहलवानों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ गलत बर्ताव किया। हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारे साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में विनेश फोगाट रे पड़ी उन्होनें कहा कि वे हमें मारना चाहते हैं तो मार दें। वहीं विनेश फोगाट ने अब ये एलान किया है कि वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते सभा मेडल को वापस लौटाएंगे।
विनेश के नाम से पुलिस कमीश्नर को चिट्ठी
वहीं जंतर मंतर पर हुई झड़प के बाद पुलिस कमीश्नर को पहलवान विनेश फोगाट के नाम से एक चिट्ठी लिखी गई थी । जिस पर बताया गया था कि 3 मई की रात लगभग 11 बजे नशे की हालत में चूर होकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 100 पुलिसकर्मियों ने उनपर जानलेवा हमला किया है। जिसमें दुष्यंत फौगाट, महावीर सिंह, और राहुल यादव के सिर में चोट आई है। इसके साथ ही उन्होनें चिट्ठी में महिला पहलवानों के साथ भी अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होनें पुलिस कमीश्नर से सभी आपराध करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
विनेश फोगाट ने चिट्ठी को बताया फेक
हालांकि पहलवान विनेश फोगाट ने चिट्ठी को फेक बताया है। उन्होनें ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि हम खिलाड़ियों की तरफ़ से कोई लेटर किसी को नहीं लिखा गया है