दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 फरवरी की सुबह 11 बजे विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair) का आगाज हो गया है। इस बार सबसे बड़ा पुस्तक मेला आयोजित होने जा रहा है। इसमें 40 से ज्यादा देशों के 1000 से ज्यादा प्रकाशक एवं प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें स्कूली बच्चों के साथ बुजुर्गों के भी फ्री में प्रवेश मिलेगा। रात आठ बजे तर मेले में एंट्री मिलेगी। बता दें कि ये पुस्तक मेला नौ दिनो तक लगेगा जिसमें पाठकों को पुस्तक के साथ-साथ भारत की विविध संस्कृति और लोक कला की झलक देखने को मिलेगी। विश्व के लगभग सभी भाषाओं के प्रतिनिधि यहां पाठकों को मिलेंगे।
World Book Fair की खास बातें
- 20 मेट्रो स्टेशन पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मेले की टिकट खरीद सकते हैं।
- बच्चों के टिकट 10 रुपये, बड़ों के लिए 20 रुपये का टिकट, चार-10 नंबर गेट की एंट्री
- 600 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
- नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के लिए उनके पाठ्यक्रम की किताबें क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेंगी।
- बुक्स फॉर ऑल के अंतर्गत दृष्टिबाधित पाठकों को आईडी दिखाने पर ब्रेल पुस्तकें फ्री में मिलेंगी
हर आयु वर्ग के लिए हर भाषा की पुस्तकें
इस बार पुस्तक मेले की थीम बहुभाषी भारत-एक जीव परंपरा है, जिसको ध्यान में रखते हुए विश्व पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के लिए हर भाषा की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। मेले के उद्घाटन के साथ ही बच्चों के लिए ई-जादू का पिटारा का भी उद्घाटन होगा। ई-जादू का पिटारा अंदर बच्चों के छोटे-छोटे कैरिकुलम का ई वर्जन लॉन्च किया जाएगा। 2000 से ज्यादा स्टॉल पर किताबें मिलेंगी। अतिथि देश सऊदी अरब के करीब 400 वर्गमीटर के पवेलियन में सऊदी अरब के प्रकाशकों की किताबें होंगी। इसके अलावा मंच पर यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, स्पेन, इटली, रूस, ताइवान, ईरान, यूनाइटेड अरब अमीरात, नेपाल जैसे कई देशों की किताबें और प्रकाशख शामिल होंगे।