घर के बाहर बुजुर्ग महिला अपनी पोती के बस के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर ही अपनी पोती की स्कूल बस आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पोती की स्कूल बस का कर रहीं थी इंतजार
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को श्रीपुर बिचवा निवासी हरना देवी (74) पत्नी जीत सिंह बिष्ट अपने घर के बाहर अपनी पोती की स्कूल बस के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एग्जाम देने जा रहे एक बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गईं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच बुजुर्ग महिला को परिजन खटीमा उप जिला अस्पताल ले गए जहां महिला की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।