Dehradunhighlight

क्या आपको कोरोना से बचाएगा ये गोल घेरा? जानें क्यों जरूरी है इसमें रहना

breaking uttrakhand newsदेहरादून: आज सुबह से राजधानी देहरादून और दूसरे शहरों में लोग सफेद गोल घेरों के बीच नजर आए। आखिर इन गोल घेरों की जरूरत क्यों पड़ी और क्या ये गोल घेरे आपको कोरोना से बचा पाएंगे। हम आपको बताते हैं कि ये गोल घेरे क्यों जरूरी हैं और ये किस तरह से आपको बचा सकते हैं।

दरअसल, पुलिस और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बना दिये थे। इन गोल घरों में रहने से जहां लोग एक-दूसरे से दूर रहे। वहीं, कोरोना का खतरा भी समाप्त तो नहीं, लेकिन कम जरूर हो जाता है।

डाॅक्टरों के अनुसार कोरोना के लिए लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी होना जरूरी है। एक-दूसरे से दूर रहने से कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहता है। इसके चलते ही प्रशासन ने दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाए, जिससे लोगों को एक-दूसरे से दूर रखा जा सके।

https://youtu.be/2SIABsePiY4

Back to top button