National : क्यों रद्द हुई UGC-NET परीक्षा? जानें क्या है पूरा विवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्यों रद्द हुई UGC-NET परीक्षा? जानें क्या है पूरा विवाद

Renu Upreti
1 Min Read
Why was UGC-NET exam cancelled? Know what is the whole controversy
Why was UGC-NET exam cancelled? Know what is the whole controversy

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार देर रात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। इस ऐलान ने सभी को चौंका दिया है। एनटीए द्वारा कराई जाने वाली नीट की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा भी सवालों के घेरे में है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा कर रहा है। वहीं अब यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्यों रद्द हुई यूजीसी-नेट परीक्षा?

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द करने का फैसला किया है। इनपुट में परीक्षा में धांधली होने का दावा किया गया है। परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा परीक्षा प्रक्रिया की सर्वोच्च स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने फैसला किया है कि यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा को रद्द किया जाता है। नई परीक्षा कराई जाएगी और उसकी जानकारी जल्द साक्षा कर दी जाएगी। मामले की व्यापक जांच सीबीआई करेगी।

Share This Article