महाराष्ट्र में शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। गायकवाड़ ने कहा कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दूंगा। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान खतरे में है। ऐसा फेक नैरेटिव फैलाकर लोगों का वोट लिया और आज आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को दूंगा इनाम
उन्होनें कहा कि वे आज पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। राहुल ने जो ये भाषा बोली है कि आरक्षण खत्म करेंगे। मैं कहता हूं जो राहुल गांधी की जीभ काटेगा मैं उसे 11 लाख दूंगा। राहुल गांधी पिछड़ों, आदिवासियों और अन्य लोगों का 100 फीसदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। आरक्षण खत्म करने की मन की बात उनते जुबान पर आ गई। कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया।
इस नेता ने कहा था आतंकवादी
बता दें कि संजय गायकवाड़ से पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भी राहुल गांदी को आतंकवादी बताया था। उन्होनें कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर1 आतंकवादी हैं। उन्हें अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है।