बीते दिन यानी 27 जुलाई को जय शाह (Jay Shah) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के चेयरमैन बनने की घोषणा हुई। बता दें कि जय शाह वर्तमान में बीसीसीआई सचिव का पद संभाल रहे है। एक दिसंबर से वो ICC चेयरनमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे। ऐसे में जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय बन गए है।
Jay Shah के बाद कौन बनेगा BCCI सचिव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने के ऐलान किए जाने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि अब उनकी जगह कौन लेगा। ये पांच नाम इस पोस्ट के लिए सामने आ रहे हैं। खबरों की माने तो आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को BCCI चेयरमैन में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इसके अलावा देवजीत सैकिया, दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन व बीसीसीआई से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इनमें से किसी एक को बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये चार भारतीय संभाल चुके हैं ICC चेयरमैन का पद
35 साल के जय शाह नए अध्यक्ष के तौर पर चुने जा चुके है। ऐसे में वो ICC के यंगेस्ट चैयरमैन बन गए है। बता दें कि ये पहली बार नहीं होगा जब ICC का चैयरमैन कोई भारतीय बनेगा। इससे पहले साल 1997 से 2000 तक जगमोहन डालमिया ICC के चैयरमैन रह चुके है। इसके अलावा साल 2010 से 2012 के बीज शरद पवार इस पद पर थे। एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने साल 2014 से 2015 तक के बीज में ये भूमिका निभाई थी। 2015 से लेकर 2020 तक शशांक मनोहर (Shashank Manohar) आईसीसी के अध्यक्ष थे।