राजस्थान में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। बीजेपी को 199 में 115 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को केवल 69 सीटों पर ही जीत मिली है। अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और चुनाव से पहले सीएम पद के लिए किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की। ऐसे में ये नाम सीएम की रेस में देखें जा रहे हैं, आइये जानते हैं।
वसुंधरा-बालकनाथ का नाम सीएम की रेस में
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, महंत बालकनाथ, राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में से एक माना जा रहा है।
दीया कुमारी भी बन सकती है सीएम
वहीं बीजेपी सांसद दीया कुमारी भी सीएम पद के लिए दावेदार मानी जा रही है। वह भाजपा के टिकट पर विघाधर नगर सीट से जीती है। दीया मे कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71,368 वोटों के अंतर से हराया है। विघाधर नगर निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के जयपुर जिले में आता है। दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक मान सिंह द्वितीय की पोती हैं।
सीपी जोशी, गजेंद्र शेखावत का भी नाम आगे
वहीं 2014 से चित्तौड़गढ़ से दो बार के लोकसभा सदस्य सीपी जोशी वर्तमान में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख हैं। उनको भी सीएम पद की रेस में देखा जा रहा है। साथ ही जोधपुर से लोकसभा सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।