अमेरिका में नव निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन को मैनेज करने वाली Susie Wills को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। बता दें कि सुसी विल्स इस पद को संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने सुसी को एक मजबूत और स्मार्ट महिला बताया है। उन्होनें कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण करने वाले हैं और इससे पहले वह अपनी सरकार को लेकर नियुक्तियां शुरु कर चुके हैं।
कौन है Susie Wills?
सुसी विल्स नेशनल फुटबॉल लीग खिलाड़ी और खेल प्रसारक पैट समरॉल की बेटी हैं। उन्होनें 1970 के दशक में न्यूयॉर्क रिपब्लिकन जैक कैम्प के वाशिंगटन हाउस में अपना राजनीतिक करियर शुरु किया। बाद में वह 1980 के दशक में रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति कैंपेन में शामिल हो गईस जिससे राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भागीदारी की शुरुआत हुई। रीगन के राष्ट्रपति कैंपेन के बाद वह फ्लोरिडा चली गई, जहां उन्होनें जैक्सनविले के दो महापौरों को सलाह दी और रिपबल्किन टिली फाउलक के लिए काम किया।
विल्स ने फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के अभियान का नेतृत्व करने से पहले यूटा के गवर्नर जॉन हंट्समैन के 2012 के राष्ट्रपति अभियान का प्रबंधन किया था, जहां उन्हें फायदा भी मिला था। 2018 में विल्स ने फ्लोरिडा के गवर्नर के लिए रॉन डेसेंटिस के सफल प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि जल्द ही उनके बीच दरार पैदा हो गई, जिसके कारण डेसेंटिस ने ट्रंप के 2020 अभियान पर उनके साथ संबंथ तोड़ने का दबाव डाला, जबकि उस समय ट्रंप के फ्लोरिडा प्रयासों की देखरेख में उनकी भूमिका थी।