आज 13 दिसंबर 2023 को संसद जहां एक ओर संसद हमले की 22 वीं बरसी मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ दो संदिग्धों के संसद दीर्गा में कूदने के बाद स्प्रे फेंकने से अफरी- तफऱी मच गई। संसद में इस घटना को एक बड़ी चूक माना जा रहा है। जिस बीजेपी सांसद के पास से दोनों संदिग्ध संसद के अंदर गए उनका नाम प्रताप सिम्हा है, आइये जानते है बीजपी सांसद प्रताम सिम्हा के बारे में।
कर्नाटक के मैसूर से बीजेपी सांसद है प्रताम सिम्हा
बता दें कि संसद में दो संदिग्ध युवक घुसे थे जिनमें एक का नाम सागर शर्मा है जबकि दूसरे का नाम मनोरंजन है। जानकारी के मुताबिक संसद के अंदर के दो संदिग्ध युवकों और बाहर प्रदर्शन करने वाले एक युवक और एक महिला के पास जिस सांसद का विजिटर पास था वो कर्नाटक के मैसूर से बीजेपी सांसद है प्रताम सिम्हा हैं। वहीं कहा जा रहा है कि चैंबर में कूदन वाले एक शख्स का संबंध फनके निर्वाचन क्षेत्र से है। बता दें कि सांसद सिम्हा ने 2014-2019 में मैसूर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होनें 2017 में पीएम मोदी की जीवनी भी लिखी थी।