UttarakhandBig News

धामी कैबिनेट से मिली मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ

धामी कैबिनेट बैठक में हुई बैठक में आज मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी मिल गई है. जिस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है. मंत्री ने बताया कि इस योजना में स्वीकृत की गई प्रोजेक्ट राशि का 75 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के रूप में रहेगा.

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मिली कैबिनेट से मंजूरी

मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि प्रदेश की अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित और विकलांग एकल महिलाओं को इस योजना की दायरे में लाया गया है. रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में पात्र महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 2 लाख तक के प्रोजेक्ट स्वीकार किए जाएंगे जिसमें से 75% हिस्सा सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में रहेगा. लाभार्थियों को सिर्फ 25 फ़ीसदी हिस्सा ही व्यवसाय में अपने पास से लगाना होगा.

पहले वर्ष में 2 हजार महिलाओं को सहायता देने का लक्ष्य

मंत्री ने बताया कि पहले साल इस योजना के तहत काम से कम 2 हजार महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले साल की प्रगति को देखते हुए योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने की पहले से कई योजनाएं चल रही हैं. लेकिन विशेष रूप से एकल महिलाओं को केंद्रित सहायता योजना अभी तक नहीं थी. मंत्री ने कहा कि इस वर्ग की महिलाओं को सशक्त किए जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसलिए एकल महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें : Dhami cabinet की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button