National : कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? वायनाड या रायबरेली, कल आएगा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? वायनाड या रायबरेली, कल आएगा फैसला

Renu Upreti
1 Min Read
Which seat will Rahul Gandhi leave?
Which seat will Rahul Gandhi leave?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसमें से एक केरल की वायनाड लोकसभा सीट है तो वहीं दूसरी रायबरेली सीट है। अब दोनों में से राहुल गांधी एक सीट से इस्तीफा देंगे। कल 18 जून को राहुल गांधी ऐलान करेंगे कि वे कहां के सांसद बने रहेंगे।

दुविधा में फंसे राहुल

दरअसल, राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सीट जीती है। ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी। जिसे लेकर राहुल गांधी दुविधा में फंसे हुए हैं।

मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे थे राहुल

बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान उन्होनें कहा था, वह दुविधा में है कि कौन सी सीट रखें और कौन सी छोड़ें। मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे। राहुल गांधी ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को हराया है और वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ तीन लाख रुपये से ज्यादा वोटों के अतंर से जीत दर्ज की है।  

Share This Article