हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का काफी महत्व माना जाता है। ये व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने मासिक शिवपात्रि का व्रत पितृ पक्ष में पड़ रहा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। आइये जानते हैं कब है मासिक शिवरात्रि।
कब है मासिक शिवरात्रि?
वैदिक पंचाग के अनुसार, इस बार आश्विन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि की शुरुआत 30 सितंबर को शाम 7 बजकर 6 मिनट से हो रही है। जिसका समापन 1 अक्टूबर को देर रात 9 बजकर 39 मिनट पर होगा। ऐसे मं उदया तिथि के मुताबिक आशिवन माह की शिवरात्रि का व्रत 30 सितंबर 2024 को रखा जाएगा। व्रत का पारण अगले दिन किया जाएगा।
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुर्हूत
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुर्हूत 30 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 47 मिनट से लेकर अगले दिन 1 अक्टूबर 2024 को सुबह 12 बजकर 35 मिनट तक है। इस दौरान पूजा करने से शुभ फल मिलेगा।