Trending : जिस बात का था डर वही हुआ!, 11 साल बाद WhatsApp ने कर दिया ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जिस बात का था डर वही हुआ!, 11 साल बाद WhatsApp ने कर दिया ये

Uma Kothari
3 Min Read
whatsapp-update ads status

WhatsApp Update: Meta ने आखिरकार वो कर दिया जिसका डर लोगों को काफी सालों से था। ये डर था WhatsApp पर Ads का। अब ये डर हकिकत बन गया। Meta (पहले Facebook) ने साल 2014 में व्हाट्सप्प को करीब 19 अरब डॉलर में खरीदा था। इस डील के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी प्लेटफॉर्म्स की तरह WhatsApp पर भी ऐड्स(WhatsApp ads) देखने को मिलेंगे। अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।

WhatsApp का नया अपडेट

वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अहम खबर है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने तीन बड़े बदलावों का एलान किया है जो आने वाले वक्त में आपके ऐप एक्सपीरियंस को बदल सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब आपके वॉट्सऐप स्टेटस के बीच में विज्ञापन नजर आएंगे। ये विज्ञापन इस तरह से दिखेंगे कि यूजर के इंटरेस्ट और पसंद के हिसाब से होंगे। यानी अगर आप फूड, ट्रैवल या फिटनेस से जुड़ा कंटेंट ज्यादा देखते हैं तो उसी से जुड़े विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- चमत्कार या कुछ और?, 9000 फीट ऊंचे Mount Everest पर मिले King Cobra, वैज्ञानिकों ने भी पकड़ लिया सिर

स्‍टेटस के बीच अब दिखेंगे ऐड WhatsApp ads

हालांकि ये बदलाव कुछ लोगों को थोड़ा अटपटा लग सकता है। लेकिन वॉट्सऐप का दावा है कि इससे बिजनेस और यूजर के बीच कनेक्शन बेहतर होगा। खास बात ये है कि सारे बदलाव सिर्फ Updates Tab में लागू होंगे। पर्सनल चैट इससे पूरी तरह अलग और सुरक्षित रहेगी।

WhatsApp के तीन नए बदलाव

  • चैनल सब्सक्रिप्शन:
    अब वॉट्सऐप चैनल्स YouTube जैसे होंगे। यानी आप अपने फेवरेट चैनल से जुड़ने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। कुछ कंटेंट फ्री रहेगा, लेकिन एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए हर महीने कुछ पैसे चुकाने होंगे।
  • प्रमोटेड चैनल्स:
    जैसे यूट्यूब पर चैनल्स प्रमोट किए जाते हैं, अब वॉट्सऐप पर भी चैनल एडमिन पैसे देकर अपना चैनल ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे। इससे छोटे या नए चैनल्स को ग्रो करने में मदद मिलेगी।
  • स्टेटस में विज्ञापन:
    अब WhatsApp स्टेटस के बीच में विज्ञापन दिखाई देंगे। ये विज्ञापन यूजर के इंटरेस्ट के आधार पर होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे बिजनेस को फायदा मिलेगा। हालांकि कुछ यूजर्स को इससे स्टेटस देखने का एक्सपीरियंस थोड़ा अजीब लग सकता है।

क्या चैट अब सुरक्षित नहीं रहेंगी?

इस सवाल पर वॉट्सऐप ने साफ किया है कि नए बदलाव सिर्फ स्टेटस या अपडेट्स टैब में हैं। आपकी चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पहले की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। यानी आपकी निजी बातें कोई नहीं पढ़ सकता। व्हाट्सऐप भी नहीं।

कुल मिलाकर बात ये है कि वॉट्सऐप बिजनेस और कंटेंट को एक साथ जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। लेकिन आपकी प्राइवेसी और चैट सिक्योरिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Share This Article