महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी ने एनसीपी सांसद Supriya sule और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाला मामले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है, जिसे कथित तौर पर सुप्रिया सुले की आवाज बताया जा रहा है। हालांकि आज सुप्रिया सुले ने बारामती में वोट डालने के बाद इन आरोपों को खारिज किया है।
ये सारे आरोप झूठे हैं- Supriya sule
सुप्रिया सुले का कहना है कि ये सारे आरोप झूठे हैं और वे इन मामलों को लेकर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ कोर्ट जाएंगी। सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने सुधांशु त्रिवेदी के सभी 5 सवालों का जवाब दिया है। ये झूठ कोई फैला रहा है। मैंने साइबर क्राइम को शिकायत की है।
बीजेपी सांसद त्रिवेदी को भेजा नोटिस
वहीं सुले ने बीजेपी सांसद त्रिवेदी पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि सुधांशु त्रिवेदी जहां चाहे मैं उनसे उनकी पसंद की जगह पर, उसकी पसंद के समय, उनकी पसंद के मंच पर बहस करने के लिएअ तैयार हूं, आज सुबह मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।
सुप्रिया और नाना पर लगे ये आरोप
बता दें कि पुणे के पूर्व पुलिस अधिकारी रवींद्र पाटिल ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर आरोप लगाए थे। सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा था कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल कर चुनाव और मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन्होनें मांग की है कि इस मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए।
बीजेपी नेता सुधांशु ने उठाए ये पांच सवाल
पहला- क्या आपने बिटकॉइन में कारोबार किया है?
दूसरा- क्या डीलर ने गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता से संपर्क किया है?
तीसरा- क्या यह व्हाट्सएप चैट आपकी है?
चौथा- अगर यह चैच आपकी है तो आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?
पांचवा- क्या इन कॉल रिकॉर्डिग्स में आवाजें आपकी हैं?