Crash Diet Meaning in hindi: क्रैश डाइट का अर्थ है खाने की मात्रा को सीमित करके बहुत जल्दी वजन कम करने का एक तरीका। आज के दौर में हर कोई अपने आप को फिट रखना चाहता है। खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए लोग तरह तरह की चीज़ें प्रयोग में लाते है। बढ़ता वजन (weight) ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई है।
मोटापे को कम करने के लिए लोग अलग-अलग तरह की डाइट फॉलो करते है। उन्हीं में से एक है क्रैश डाइट (crash diet)। एक्सपर्ट के मुताबिक तेज़ी से वजह कम करने के लिए क्रैश डाइट फॉलो की जाती है। पर ये किसी के लिए जानलेवा भी बन सकती है।
Crash Diet Follow करती थी श्रीदेवी
बॉलीवुड की चांदनी यानी की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी भी यही डाइट फॉलो करती थी। जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। श्री देवी के पति बोनी कपूर ने अब पांच साल बाद अदाकारा की मौत की वजह का खुलासा किया है। बोनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया की श्रीदेवी की मौत नेचुरल नहीं थी। बल्कि एक हादसा था। जिसके कारण अभिनेत्री को अपनी जान गंवानी पड़ी।
बोनी ने किया खुलासा
बोनी ने बताया की अभिनेत्री अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थी। मौत से पहले श्रीदेवी अपना वजन घटाने के लिए क्रैश डाइट फॉलो करती थीं। जिसकी वजह से उनकी सेहत को काफी नुकसान हुआ था। उन्हें लो बीपी की प्रॉब्लम भी थी। वो इस डाइट की वजह से कई बार ब्लैकआउट भी हुई है। जो बाद में उनकी मौत का कारण भी बनी।
क्या होती है क्रैश डाइट (What is a Crash Diet)?
ऐसे में चलिए जानते है कि क्रैश डाइट आखिर होती क्या है? और इस डाइट को फॉलो करने से क्या नुकसान हो सकता हैं? कम समय में तेज़ी से वजन घटाने के लिए क्रैश डाइट (Crash Diet) का बहुत क्रेज है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार क्रैश डाइट वजन जल्दी घटाने के लिए फॉलो की जाती है। क्रैश डाइट फॉलो करने वाले काफी कम कैलोरी इनटेक करते है।
Crash Diet mai Calories इतनी कैलोरी करते है इनटेक
Crash Diet mai Calories एक हेल्दी इंसान को दिन में कम से कम 2500 कैलोरी की आवश्यकता होती है। तो वहीं क्रैश डाइट करने वाले दिन का सिर्फ 700 से 900 कैलोरी ही लेते है।
हफ्ते भर में आप इस डाइट को फॉलो कर करीब तीन किलों तक वजन कम कर सकते है। इस डाइट में कुछ लोग नमक भी नहीं खाते है। इसके साथ ही इस डाइट के लिए कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का कैलोरी इनटेक काफी कम होता है। जिसकी वजह से आप काफी कम समय में ज्यादा वजन घटा सकते है।
Crash Diet Risk
क्रेश डाइट का ट्रेंड वेट लॉस के लिए सेलेब्स में काफी फेमस है। प्रेजेंटेबल दिखने और जल्दी से वेट लूज़ करने के लिए वो ये डाइट फॉलो करते है। इस डाइट से जल्द ही वेट लूज़ तो होता है लेकिन शरीर को काफी कम मात्रा में पोषण मिलता है जो काफी नुक्सान दायक हो सकता है।
अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो ऐसे में ये डाइट जानलेवा भी बन सकती है। बीपी लो वाले लोगों के लिए भी ये क्रैश डाइट जानलेवा हो सकती है। क्रैश डाइट फॉलो करने वाले लोग को लम्बें समय में एंजाइटी, मसल्स लॉस, अवसाद, कमजोर हड्डियों, डायबिटीज का खतरा, हेयर लॉस, ईटिंग डिसऑर्डर, नींद की समस्या, कमजोरी, एनीमिया और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती है।