Big News : जानिए, क्या है ब्लैक फंगस बीमारी, कोविड से ठीक हुए मरीज हो रहें हैं शिकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जानिए, क्या है ब्लैक फंगस बीमारी, कोविड से ठीक हुए मरीज हो रहें हैं शिकार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Black Fungus Attack

Black Fungus Attack

 

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस यानी कवक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ये संक्रमण उन लोगों को हो रहा है, जो कोविड को मात दे चुके हैं. क्या है ये संक्रमण, इसके लक्षण और बचाव से जुड़ी हर बात जानें.

क्या है ब्लैक फंगस- What Is Black Fungus
इसका वैज्ञानिक नाम है म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis). ICMR के मुताबिक, ये एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. शरीर में ये बहुत तेजी से फैलता है. इससे आंखों की रोशनी जाती है. कई मामलों में मौतें भी हो रही हैं.

किन्हें ज्यादा खतरा- Black Fungus And Diabetes
ICMR के मुताबिक, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा, जिन मरीजों को डायबिटीज है, उनमें शुगर लेवल अगर बढ़ जाए, तो ये इंफेक्शन जानलेवा हो जाता है.

ब्लैक फंगस के लक्षण- Black Fungus Symptoms
– बुखार या तेज सिरदर्द
– खांसी
– खूनी उल्टी
– नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव
– आंखों या नाक के आसपास दर्द
– आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते
– आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना
– गाल की हड्डी में दर्द, एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन
– दांतों में ढीलापन महसूस होना, मसूढ़ों में तेज दर्द
– छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना

ब्लैक फंगस से बचाव- Black Fungus Prevention
फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. इसे एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है. इन लक्षणों के दिखने पर अपनी मर्जी से दवाओं का सेवन बिल्कुल शुरू न करें.

Share This Article