उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवाल को उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात की। वह ठाकरे घर में पूजा समारोह में गए थे। जिसके बाद उन्होनें मीडिया से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे विश्वासघात के शिकार हुए हैं। मैं इस बात से काफी दुखी हूं। मेरे साथ अन्य लोग भी काफी दुखी है और जनता का ये दुख तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक वह दोबारा सीएम नहीं बन जाते हैं।
तब तक नहीं खत्म होगा लोगों का दर्द
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जब तक वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, लोगों का दर्द खत्म नहीं होगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने (उद्धव) कहा कि वह हमारे आशीर्वाद के अनुसार जो भी आवश्यक होगा, करेंगे।
विश्वासघात सबसे बड़ा पाप
वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि विश्वासघात सबसे बड़ा पाप है। जो विश्वासघात करता है, वह हिंदू नहीं हो सकता। जो विश्वासघात को सहन करता है, वह हिंदू है। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र की पूरी जनता विश्वासघात से दुखी है और यह हाल के चुनावों में भी झलकता है। हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हम विश्वासघात की बात कर रहे हैं जो धर्म के अनुसार पाप है। स्वामी सरस्वती ने कहा कि बीच में सरकार तोड़ देना ही जनता का अनादर करना करना होता है, जो अच्छी बात नहीं। जनता ही सर्वोपरि होती है।