संसद पर हमले की बरसी पर चा संदिग्ध युवाओं ने अंदर और बाहर कोहराम मचा दिया। ये घटना संसद में एक बड़ी चूक के रुप में सामने आई है। संसद के बाहर एक युवक और एक महिला ने हंगामा किया और नारेबाजी की। महिला ने इस दौरान गैस का छिड़काव भी किया और नारेबाजी करती हुई नजर आई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पकड़ी गई महिला का नाम नीलम है, जो हरियाणा के जींद रहने वाली है।
कौन है नीलम
संसद भवन के बाहर हंगामा करने वाली नीलम की उम्र 42 वर्ष है। जो मूल रुप से हरियाणा के जींद के गांव घसो की रहने वाली है। नीलम फिलहाल हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है और यहां रहकर हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। संसद भवन के बाहर से पकड़ी गई नीलम का कहना है कि वो राजनीति में बहुत रुचि रखती है।
किसान आंदोलन में भी हुई शामिल
वहीं नीलम की मां सरस्वती ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि नीलम 2 दिन पहले घर पर ही थी, वहीं जब वो घर से निकली तो हिसार जाने की बात कहकर गई। वहीं नीलम के भाई का कहना है कि वो किसान आंदोलन से जुड़ी रही है और छात्रों की आवाज बुलंद करने का काम करती है। नीलम टीचर बनन चाहती है और हरियाणा शिक्षक पात्रका परीक्षा दे चुकी है।