Dehradunhighlight

मौसम ब्रेकिंग: बदला मौसम का मिजाज, बरसे बादल, इन चार जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादूनः मौसम मिजाज आज मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरी तरह बदला नजर आया। सुबह से ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, ठंड का एहसास एक बार फिर से लौट आया। तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदली। देहरादून, नैनीताल और मसूरी समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास कराया। वहीं, पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि ने लोगों को परेशान किसा। काशीपुर, जसपुर, रानीखेत, हलद्वानी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुड़की में भी सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी लोगों को उमस से राहत मिली।

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गिरने और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने का भी अनुमान है। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अलमोड़ा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और नैनीताल, पौड़ी, देहरादून और टिहरी में तेज ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Back to top button