उत्तराखंड का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार रात से ही लगातार बारिश के बाद एक बार फिर ठंड लौट आई है। आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। रात से ही देहरादून और मसूरी में हो रही बारिश के डॉइरान मसूरी में ओलावृष्टि भी हुई। जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
- Advertisement -
गुरुवार सुबह से ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिली रही और तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि रात को अचानक मौसम ने करवट बदल ली और देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार एक अप्रैल की शाम तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
पहाड़ से लेकर मैदान तक बदलेगा मौसम का मिजाज
विक्रम सिंह के मुताबिक आज बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और वर्षा होने की संभावना है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। इसे लेकर विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।