बिहार में नीतिश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है। जयराम रमेश ने कहा कि हम मानकर चल रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे, बाकी अफवाहों पर अभी कुछ नहीं कहूंगा।
इंडिया गठबंधन देश में मजबूत हो- जयराम
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने अभी तक हुई इंडिया गठबंधन की तीनों मीटिंग में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में हम मानकर चल रहे थे कि वे भारतीय नता पार्टी के खिलाफ लड़ेंगे। हम अब भी ये चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन देश में मजबूत हो। गठबंधन को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और ममता बनर्जी के बीच भी बातचीत हुई है।