बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर बिहार सरकार पर खूब भड़क रहे हैं। ये वीडियो हाई कोर्ट में मनीष की पेशी के दौरान का है।
वीडियो में मनी। कश्यप कह रहे हैं कि हम चारा चोर के बेटे नहीं है। किसी से डरने वाले नहीं है। मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी है। मेरा पिता फौजी है। पाकिस्तान से युद्ध किए। हम फौजी के बेटें हैं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।
6 महिने के बाद दिया मनीष ने बयान
बता दें कि मनीष कश्यप छह महिने से चुप थे। लगभग 6 महिने के बाद उन्होनें बयान दिया है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के नाम पर फेक वीडियो वायरल करने के साथ-साथ अन्य मामलों को लेकर जेल में हैं। बताया जा रहा है कि मनीष जेल में अव्यवस्था से परेशान होकर भड़के हैं।
गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बैठा दिया
मनीष ने राज्य सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हमको जो है गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बैठा दिया जाता है। वे लोग मुंह पर गांजा पीकर फूंक देते हैं। मेरा माथा दर्द करने लगता है, हम मना करते हैं इन लोगों को, लेकिन ये पुलिस कुछ नहीं करती है। अब ये लोग मुझे फिर से झुकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।
जेल का सिस्टम पूरी तरह से खराब
जेल में अव्यवस्था से परेशान मनीष कश्यप अपनी सरकार बनाने तक जा पहुंचे। उन्होनें कहा कि अब एक दिन हम सरकार बनाएंगे और चलाएंगे। सरकार को दिखाएंगे की कैसे सरकार चलती है। मनीष कश्यप ने आगे कहा कि जेल का सिस्टम पर पूरी तरह से खराब है। हम परेशान हो गए हैं। टूटी हुई गाड़ी में 60 से 65 लोगों (कैदी) को ठूंस-ठूंसकर कर भेजा जाता है।