हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में ट्यूबवेल खराब होने की वजह से हजारों लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
हल्द्वानी में गहराया पानी का संकट
राजपुरा क्षेत्र में ट्यूबवेल खराब होने के कारण 10 हजार की आबादी पानी की बून्द के लिए तरस रही है। ग्रामीणों ने परेशान होकर पानी की बाल्टी और खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
सड़कों पर उतरे ग्रामीण
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पानी का ट्यूबवेल खराब होने की वजह से सैकड़ो परिवार पानी की बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं। लेकिन जल संस्थान पानी की आपूर्ति करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। लिहाजा मजबूर होकर लोगों को खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।