असम में मुख्यमंत्री ने बढ़ते प्लास्टिक को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब दो अक्टूबर से एक लीटर से कम की पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। यह पर्यावरण के हित में एक बड़ा फैसला है।
सीएम बिस्ला ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2021 के अनुसार एक लीटर से कम की पीईटी से बनी पेयजल बोतलों पर प्रतिबंध और एकल-उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की मंजूरी दे दी है।
2 लीटर से कम की बोतलें 2024 में होंगी बैन
अब 2024 में अक्टूबर माह से 2 लीटर से कम की बोतलें भी बैन हो जाएंगी। वहीं उन्होनें कहा कि प्रतिबंध इस साल दो अक्टूबर से प्रभावी होगा जिसमें तीन महिने की ट्रांजिशन अवधि प्रदान की जाएगी।